रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। यात्रा सीजन शुरू होते ही गंगा घाटों पर टप्पेबाज भी सक्रिय हो उठे। ऐसे ही पांच टप्पेबाजों को नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते धर दबोचा। सभी के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परशुराम घाट पर कुछ संदिग्ध लोग चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने 05 आरोपियों को आलानकब के साथ मौके से धर दबोच लिया और नगर कोतवाली ले आए।
पपूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग गंगा घाटों,रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों की जेबों से नगदी, बैग, मोबाइल आदि सामान चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बेचुलाल पुत्र भगोती कुमार, राजकुमार पुत्र अज्ञाराम, ननकोने पुत्र रामलोचन, गोमती पुत्र प्यारे व सुरेश कुमार पुत्र श्रीपाल सभी निवासी जिला गोण्डा उ.प्र. बताए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच आलानकब बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।