*रेफरल बोनस प्रोग्राम के नाम पर किया फर्जीवाड़ा
रिपोर्ट :- गणेश वैध
हरिद्वार। रेफरल बोनस प्रोग्राम के तहत विदेश में पढाई के नाम पर युवक से 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत बहादराबाद थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक बीती 1 1 मई को ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद निवासी शाहजेब अली पुत्र शहनवाज ने विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल निवासी नोएडा उप्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उक्त आरोपियों ने उसको रेफरल बोनस प्रोग्राम के तहत विदेश में पढाई के नाम पर लालच देकर उससे 9,74,063 रूपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलते रहे। आखिरकार घटना के करीब एक माह बाद आरोपियों मेे एक विशाल वर्मा पुत्र हरीश चन्द्र वर्मा (27 वर्ष ) निवासी बी-32, सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 को उसके घर से दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।