बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से आठ माह के बच्चा चोरी होने का मामला सामने में आया है। बच्चे का परिवार बनारस से हरिद्वार आया था। जीआरपी पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 4. 30 बजे की है। जब हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पीड़ित सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी बनारस उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने पांच बच्चों और पत्नी लक्ष्मीना के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर सो रहा था।
सुबह करीब 4.30 बजे जब वह उठा तो उसका एक आठ माह का बच्चा वीरू लापता था। बच्चे को काफी खोजन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक महिला द्वारा बच्चे को ले जाने की बात सामने आई है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।