रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने ग्रीन पार्क कॉलोनी से चोरी हुए ट्रैक्टर को तीन बदमाशों के साथ बरामद कर लिया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पीड़ित उस्मान पुत्र शकील अहमद निवासी किशनपुर जमालपुर ने 20 जून को इसरार निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दायर कराया था। पीड़ित उस्मान ने तहरीर में बताया कराया था कि 28 मई की शाम इसरार के घेर में उसका ट्रैक्टर खड़ा। 11 जून को इसरार ने उसे ट्रैक्टर गायब होने की जानकारी दी। इस पर पीड़ित ने ट्रैक्टर की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पीड़ित ने ट्रैक्टर चोरी होने का आरोप लगाते हुए इसरार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम की छानबीन में मालूम हुआ कि घटना वाले दिन के दो दिन पहले से ही इसरार का मोबाइल बंद आ रहा है। जब इस संबंध में इसरार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है। मुखबिर की सूचना पर देर शाम पुलिस ने सलेमपुर तिराहे के पास से चोरी हुए ट्रैक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 8 जून की रात्रि इसरार के घर से उन्होंने ट्रैक्टर चोरी किया था। चोरी किये हुए ट्रैक्टर को उन्होंने रामपुर गांव के जंगल में छिपा दिया था। उनके दो अन्य साथी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम अलकसीम पुत्र इकबाल निवासी गली नंबर 15 ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की, समीर पुत्र सिफ्टेन उर्फ पप्पू निवासी उपरोक्त, जोगिंदर पुत्र रणजीत निवासी अलीपुरा थाना भवन जिला शामली, शमशाद पुत्र असगर निवासी गली न 17 ग्रीन पार्क रुड़की तथा विजय उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र मान सिंह निवासी झबीरण बड़गांव जिला सहारनपुर बताया। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश साह, दरोगा अंकुर शर्मा, कांस्टेबल राहुल,राजे सिंह, हासिम अब्बास, विपिन, विनोद चपराना आदि शामिल रहे।