रुड़की/संवाददाता
नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले कई अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिन्हें न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरुद्ध किया गया। कुछ समय बाद न्यायालय द्वारा इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, किंतु न्यायालय द्वारा बार-बार समन जारी करने के बाद भी अभियुक्त गण न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिस कारण न्यायालय द्वारा इनके गिरफ्तारी वारंट (एनबीडब्लू) जारी किए गए। न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील में कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा दो वारंटीयों (दोनो ही अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त) को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार वारटियों में उस्मान पुत्र स्वo गुलफाम निवासी माहीग्रांन बंदा रोड, कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, आसिफ पुत्र इकबाल निवासी शमशान घाट बंदा रोड कोतवाली रुड़की शामिल रहे। पुलिस टीम में एसआई अंकुर शर्मा, कांस्टेबल विपिन व होमगार्ड जोगिंदर शामिल रहे।