रुड़की/संवाददाता
प्रातः कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत भारत नगर कॉलोनी में सोत बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 15 मकान मालिक, जिन लोगों ने अपने किरायेदारों को सत्यापन नहीं कराया था, का चालान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत करते हुए 1,50,000.00 के जुर्माने के चालान की कार्यवाही की गई। चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि समय/समय पर चौकी क्षेत्रान्तर्गत किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया जाता है ताकि मकान मालिकों को जागरूक किया जा सके और अपराध पर अंकुश लग सके। वहीं कोतवाल राजेश साह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में किरायदारों का सत्यापन अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस टीम ने अलग अलग जगह जुर्माने की कार्रवाई की। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
वहीं कोतवाली पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार रोडवेज बस अड्डे के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के लिए एक आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रोडवेज के आसपास आने और जाने वाली बसों तथा अन्य छोटे वाहनों तथा उसमें बैठे यात्रियों और सामान को भी चेक किया गया।