दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सिविल लाईन कोतवाली पुलिस द्वारा शराब माफियाओं, सट्टेबाजों व अन्य अपराधें में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गुंडा एक्ट तथा 110 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई हैं। इन अभियुक्तों में नीरज उर्फ पंडित पुत्र सुनील उर्फ सुशील निवासी बंदारोड़ कोतवाली रुड़की, विपिन उर्फ ओपन पुत्र पहल सिंह निवासी बेलड़ी थाना कोतवाली रुड़की, इकबाल पुत्र माजिद निवासी जलालपुर कोतवाली रुड़की, समीम पुत्र सलीम निवासी सोत मौहल्ला कोतवाली रुड़की, खुशनूद त्यागी पुत्र फरमान त्यागी निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की, दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की, किशोरी लाल पुत्र नवल सिंह निवासी गोल भट्टा कोतवाली रुड़की, दीपांकर पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी गोल भट्टा कोतवाली रुड़की, सनवर पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला मच्छी कोतवाली रुड़की, इमरान पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला मच्छी कोतवाली रुड़की, सलीम उर्फ गंजी पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला चौक कोतवाली रुड़की, चरण उर्फ काकू पुत्र नत्थन निवासी मोहनपुरा कोतवाली रुड़की, इरशाद पुत्र शहीद निवासी बंदारोड़ कोतवाली रुड़की, शादाब उर्फ सिद्धार्थ पुत्र शहजाद निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की शामिल हैं। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त पिछले लम्बे समय से अनेक अपराधों में लिप्त चल रहे थे। जिनके खिलाफ आज गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाये हुये हैं। क्षेत्र में अपराध करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।