दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की में बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान 12 वाहनों का चालान कर ₹5500 वसूले गए। इसके अतिरिक्त बिना मास के चल रहे कुल 49 व्यक्तियों के चालान कर उनसे संयोजन शुल्क के रूप में ₹9800 वसूला गया। साथ ही कोतवाली क्षेत्र में छह व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से कंटेंनमेंट एरिया मोहम्मदपुर तथा आदर्श नगर में नियमों का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों का चालान, मलकपुर में शराब ठेके पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर ठेके के संचालक का चालान तथा होम क्वारंटाइन होने पर भी बाहर घूमने वाले 2 व्यक्तियों का चालान किया गया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।