दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
एसएसपी हरिद्वार द्वारा वांछित एवं ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सिविल लाईन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। इस दौरान पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सिविल लाईन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एसपी देहात व सीओ रुड़की के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। जो वांछित व ईनामी अपराधियों की तलाश में जगह -जगह छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं। 11 जनवरी की रात्रि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ईनामी बदमाश, जो लम्बे समय से फरार चल रहा था, कलियर बस अड्डे पर खड़ा हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसआई विनोद रावत के नेतृत्व में टीम कलियर बस अड्डे पर पहंुची और संदिग्ध रुप से खड़े एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुमताज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी जन्धरपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर उ.प्र. (48) बताया। तलाशी के दौरान मुमताज के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर देशी नाजायज व जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों हरिद्वार व रुड़की आदि स्थानों पर फेरी लगाने का काम करता हैं एवं फेरी की आड़ में लोगों का सामान/पर्स आदि चोरी करता हैं। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अभियुक्त मुमताज लम्बे समय से फरार चल रहा था तथा 2015 में न्यायालय द्वारा अभियुक्त मुमताज को मफरूर घोषित किया गया था। इस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 2500 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की इस सफलता पर गणमान्य लोगों व उच्च अधिकारियों ने टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। अभिुक्त पर रुड़की व मंगलौर कोतवाली में अन्य कई मुकदमे पंजीकृत हैं। टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसआई विनोद रावत, कां. हुकम सिंह, तेजपाल, विनोद चपराना शामिल रहे।