हरिद्वार। मतदान की प्रक्रिया तीर्थनगरी में लगातार जारी है। दोंनों मुख्य प्रतिद्वंदी दल भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है। इसी के चलते एसएमजेएन कालेज में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक होने के बाद खडखड़ी स्थित एसडी स्कूल मतदान केन्द्र पर भी स्थिति एक बार झगड़े की बन गयी। बामुश्किल स्थिति को शांत कराया गया।
बता दें कि एसडी स्कूल में करीब 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। शाम तक 20 फीसदी मतदान और होने की संभावना है। इस क्षेत्र को सतपाल ब्रह्मचारी का गढ़ माना जाता है। बताया जाता है कि अपनी स्थित कमजोर होता देख भाजपा के कुछ कार्यकर्ता वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए। किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए। इसी बीच मदन कौशिक भी वहां आ पहुंचे। मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आपस में मिले और दोनों ने मिठाई भी खायी। बताया गया कि मदन कौशिक जब मतदान केन्द्र के अन्दर जायजा लेने पहुंचे तो उनके समर्थक भी मतदान केन्द्र के अंदर जा पहुंचे। जहां सतपाल ब्रह्मचारी व उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर सतपाल ब्रह्मचारी और मदन कौशिक के बीच खासी हॉट टॉक हुई। जिस कारण से एक बार माहौल गरमा गया। चुनावी प्रक्रिया के चलते दोंनो पक्ष शांत हो गए जिस कारण से बड़ा विवाद होने से टल गया।