हरिद्वार। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों अपने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद की पक्ष रोड शो और गाजीवाला में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से स्वामी यतीश्वरानंद के पक्ष में वोट करने की अपील भी की। जिसके बाद सीएम जसपुर के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि आज सीएम धामी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की बयार चल रही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जनकल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई। साथ ही कोरोना काल में लोगों की अपने पूरे सामर्थ्य से मदद की। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने बीजेपी को बहुत प्यार किया है। सीएम धामी आश्वस्त हैं कि इस बार जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरिद्वार ग्रामीण के लोगों प्यार उन्हें बीते चुनाव में मिलता आ रहा है। ऐसे में वह दावे के साथ कह सकते हैं कि इस बार बीजेपी यहां से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी।