21 जनवरी को सीएम आवास का घेराव करेंगे भाकियू के किसान: पदम रोड

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन संगठन से जुड़े किसान आगामी 21 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यूनियन सदस्य दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भी अपनी भागीदारी करेंगे। संगठन पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक कर रणनीति तैयार की।
प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा आगामी 21 जनवरी को देहरादून में किसान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उससे पहले दिल्ली बॉर्डर पर यूपी गेट में चल रहे किसान आंदोलन के लिए भी भारी संख्या में किसान यहां से रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांग कृषि कानूनों को वापस लिए जाने, बिजली के बिलों की वसूली के नाम पर किसानों का शोषण बंद करने, गन्ने का बकाया भुगतान को तुरन्त किए जाने की है। उन्होंने कहा कि सभी किसान देहरादून और दिल्ली में घेराव के दौरान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में खाने पीने का सामान, सर्दी व बरसात से बचने के लिए कपड़े, गैस सिलेंडर, सुखी लकड़ी, तिरपाल आदि की व्यवस्था करके चलेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अलग टीमें गठित की गई हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष नाजिम अली, फखरे आलम, अनुभव सिंह आर्य, संजीव कुशवाहा, परविंदर चौधरी, अनीस अहमद, प्रदीप त्यागी, राजवीर रोड, पवन रोड, इंद्र सिंह रोड, इरशाद प्रधान, मुबारिक, रवि, कारी शहजाद, रियासत प्रधान, राजेश सैनी, मंगत राम सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, जसवीर, शहजाद, सुरेंद्र प्रधान, मंजेश रोड, आलम, मुस्तजाब, सोहेल, मोहम्मद इरफान, अंजेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *