दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सिविल अस्पताल रुड़की में होने वाले सीटी स्कैन की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का खुलासा होने पर प्रबंधन में हडकंप मच गया। बताया गया है कि कुछ लोग इस रिपोर्ट का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। सीएमएम डॉ. संजय कंसल की तहरीर पर गंगनहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। उधर अस्पताल प्रबन्धन भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुटा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल रुड़की प्रशासन ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट के लिए वाइटिल रेडियोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लि. नोएडा से करार किया हुआ हैं। अस्पताल में होने वाले सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी नोएडा से ही आती हैं। अस्पताल में तैनात कोई भी रेडियोलॉजिस्ट इसकी रिपोर्ट तैयार नहीं करता। कुछ समय से अस्पताल प्रबन्धन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ अज्ञात लोग एजेंसी से मिलने वाली सीटी स्कैन की रिपोर्ट को कूटरचित कर फर्जी तरीके से तैयार कर रहे हैं। साथ ही इसका प्रयोग मैडिकल में भी किया जा रहा हैं। शिकायत पर अस्पताल प्रबन्धन के हाथ-पांव फूल गये और शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सीटी स्कैन की सत्यापित प्रतिलिपि और कूटरचित प्रति की जांच की। इसके बाद फर्जीवाडे का खुलासा हुआ तो अस्पताल प्रबन्धन के होश उड़ गये। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने गंगनहर कोतवाली को मामले की तहरीर दी। गंगनहर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल मनोज मेनवाल ने बताया कि इस प्रकरण में अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की जायेगी और नोएडा की एजेंसी से संपर्क कर जांच की जायेगी।