दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कलियर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के एक सौदागर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 41 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लाखो रुपये है।
कलियर थाना पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी धार्मिक स्थल को नशामुक्त बनाने के लिए नशे के अवैध धंधे में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए बुधवार की देर शाम एक सूचना पर इमली रॉड शाहजी पीर के पास बेडपुर तिराहे पर एक युवक मोटरसाइकिल पर खड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर कलियर थानां पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 41 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया की आरोपी युवक स्मैक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। आरोपी की पहचान शादाब उर्फ कल्लू पुत्र हैदर अली निवासी मोहल्ला कोट निकट बड़ी मस्जिद थाना मुरादनगर गाजियाबाद के रूप हुई। एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम एसओ प्रकाश पोखरियाल, एसआई गिरीश चंद, एचसीपी अहसान अली सैफी, कांस्टेबल शाह आलम, श्रीकांत ग्वारी आदि शामिल रहे।