कलियर। थाना परिसर में होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की थानाध्यक्ष द्वारा एक बैठक ली गई, जिसमें उन्होंने नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
शनिवार को कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने पिरान कलियर के गेस्ट हाऊस संचालकों की एक बैठक ली। जिसमें सभी को नियम अनुसार गेस्ट हाऊसों का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाऊस संचालकों द्वारा एजेंटों को रखा हुआ हैं, जिनकी रात्रि के समय बाहर से आने वाली गाड़ियों का पीछा करने की शिकायत मिल रही थी। सभी को निर्देशित किया गया कि किसी भी गेस्ट हाऊस संचालक का एजेंट बाइक से पीछा नही करेगा। अगर पीछा करता हुआ पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी अपने-अपने स्थान पर रहकर बुकिंग करेंगे। ऐसे में गेस्ट हाउस, होटल संचालकों की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो इसकी जिम्मेदारी संचालक की होगी। उसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राव इरफान, आरिफ साबरी, आजम, बबलू सिद्दीकी, सलीम उर्फ लाला हाजी, रोशन अली आदि मौजूद रहे।