कलियर/संवाददाता
एसएसपी हरिद्वार ने लॉकडाउन का पालन न करने पर पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल को लाइन हाजिर कर दिया। उनके लाइन हाजिर होने से क्षेत्र में तरह/तरह की चर्चाएं चल रही है।
बुधवार की देर रात एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करके उनके स्थान पर एसएसआई जगमोहन रमोला को नियुक्ति फि है।
जानकारी के अनुसार कलियर क्षेत्र के कुछ समाजसेवी लोगो ने थानाध्यक्ष की फोटो/वीडियो एसएसपी हरिद्वार के पास भेजी थी। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने की शिकायत की गई। फोटो और विडियो में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल नजर आ रहे थे। बुधवार रात एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल को लाइन हाजिर कर दिया। अब कलियर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी एसएसआई जगमोहन रमोला को सौंपी गई है। बताया गया है कि प्रकाश पोखरियाल अपनी कार्यशैली को लेकर भी काफी चर्चा में चल रहे थे, ओर पीड़ित लोगों को न्याय भी नही मिल पा रहा था। इन शिकायतों को एसएसपी ने गंभीरता से लेते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।