*उत्तराखंड हाईकोर्ट की सराहनीय पहल-
उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व मुख्य संरक्षक उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पहली बार बड़े पैमाने पर मिशन स्वच्छ उत्तराखंड अभियान का निर्णय लिया है जिसमें सभी जिला अदालतों,प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चो व आम जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने आज हाईकोर्ट परिसर से स्वच्छ्ता अभियान की शुरुआत करी इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों,सामाजिक संगठनों व बच्चो को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ्ता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा ये अभियान एक दिन का नहीं बल्कि दैनिक जीवन का हिस्सा है लिहाजा सभी लोगों को इसे एक अच्छी आदत के रुप में शामिल करना चाहिये तभी हमारे आसपास का पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहेगा। इसके बाद वह सड़कों पर उतरे और सफाई का जिम्मा उठाया उन्होंने जगरूकता को लेकर आयोजित रैली में भी प्रतिभाग किया
इस मौके पर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति,रजिस्ट्रार जनरल,अधिवक्ता, कर्मचारी,स्कूली बच्चे,कुमाऊं कमिश्नर,डीएम व एसएसपी सहित नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।