रुड़की/संवाददाता
मजाहिदपुर सतीवाला गांव में जल्द ही कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाईकलिंग प्लांट लगने जा रहा हैं। इसके लिए सरकार द्वारा जगह-जगह भूमि की तलाश की गई, लेकिन असमर्थ रही। इस कार्य के लिए गांव के समाजसेवी मदन पाल व मनोज कुमार चेयरमैन बंजारेवाला बहुउद्देश्यी सहकारी समिति आगे आये और अपनी निजी भूमि को दान स्वरुप इस प्लांट के लिए दिया।
ज्ञात रहे कि मजाहिदपुर सतीवाला गांव में जल्द ही सरकार की ओर से कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाईकलिंग प्लांट लगाया जा रहा हैं, जिसके लिए गांव के ही समाजसेवी मदनपाल व चेयरमैन मनोज कुमार ने अपनी निजी जमीन करीब पांच बीघा इस प्लांट हेतू दान स्वरुप दी। आज उन्होंने भगवानपुर तहसील पहुँचकर जमीन सम्बन्धी कागजात डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी को सौंपे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज उत्तराखण्ड के सचिव हरीश चन्द्र सेमवाल के अथक प्रयासों से यह काम सुचारू हो पाया। ज्ञात रहे कि यह प्लांट नॉर्थ इण्डिया में प्रथम प्लांट होगा, जो हरिद्वार जिले में लगने जा रहा हैं। जिससे क्षेत्र की प्लास्टिक को रिसाईकिल कर उसे प्रयोग में लाया जा सकेगा। साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल पायेगा। जल्द ही इस प्लांट का सुचारू कर दिया जायेगा।