लक्सर। लक्सर शुगर मिल द्वारा तालाब की भूमि पर शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा हैं, जिसकी शिकायत लक्सर निवासी प्रवीण कुमार द्वारा आबकारी विभाग से लेकर तहसील प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल तक की जा चुकी हैं और इस फैक्ट्री के लाईसेंस निरस्तीकरण की भी मांग की गई हैं।
शिकायतकर्ता प्रवीण ने बताया कि लक्सर शुगर मिल द्वारा खसरा न. 217 पर शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा हैं, जिसकी शिकायत उसके द्वारा लम्बे समय से की जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने जिला आबकारी अधिकारी को भी शिकायत कर अवगत कराया कि उक्त शराब फैक्ट्री तालाब की भूमि पर संचालित हो रही हैं, जिसका लाईसेंस निरस्त किया जाये। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी 10 नवम्बर को शिकायत की, जिसका नम्बर 109355 हैं। सीएम पोर्टल पर भी उक्त फैक्ट्री के लाईसेंस निरस्तीकरण व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। प्रवीण ने बताया कि विभागीय अधिकारी सांठगांठ कर उक्त फैक्ट्री का संचालन करा रहे हैैं। वहीं आबकारी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद व्यास ने बताया कि यदि राजस्व विभाग तालाब की भूमि से शुगर मिल द्वारा बनाई गई फैक्ट्री का अतिक्रमण हटवाता हैं, तो फैक्ट्री का लाईसंेस निरस्त कर दिया जायेगा। जबकि तहसील प्रशासन ने 217 खसरा नम्बर को तालाब की भूमि दर्शाया हुआ हैं। वहीं एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा ने बताया कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। कोर्ट के आदेश के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।