बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मोड़ पर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम करीब 10:30 बजे रानीपुर मोड़ के पास विनायक होटल के बाहर दो गुटों के बीच आपसी विवाद हो गया। जिसमें एक गोली सुमित नाम के युवक को लगी। गोली चलने की आवाज से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन फानन में घायल युवक को पहले सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे भूमानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं घटना की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसआई नितिन चौहान का कहना है कि अभी ये साफ नहीं हो पा रहा है कि गोली किसने चलाई और घटना की क्या वजह रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।