हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेसी नेता जेपी पांडे की रविवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह अपने मित्र और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अरविंद शर्मा के भाई की शादी में शिरकत करने बहादराबाद जा रहे थे। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
विदित हो कि राज्यसभा सांसद राज बब्बर के प्रतिनिधि अरविंद शर्मा के छोटे भाई की शादी रविवार रात राजमार्ग स्थित रानीपुर झाल के निकट एक बैंक्वेट हॉल में थी। जेपी पांडे शिवलोक कॉलोनी स्थित अपने घर से स्कूटी में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। तभी जडवाड़ा पुल ज्वालापुर में रास्ते में उन्होंने परिचित रश्मि चमोली और उसकी बच्ची को लिफ्ट दी। जटवाड़ा पुल के पास कार से उनकी टक्कर हो गई।
कार चालक डा. सनी ने अपनी कार से तीनों को नजदीक भूमानंद चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जेपी पांडे की मौत हो गई। जबकि रश्मि और उसकी बिटिया को मामूली चोंटें आईं। बतादें किे स्कूटी को टक्कर मारने वाले डा. सनी संविदा पर उत्तरकाशी में तैनात थे। जहां से उनका तबादला पौड़ी हो गया था। स्वास्थ्य कारणों ने उन्होंने पौड़ी में ज्वाईन नहीं किया। रविवार को वह अपने घर हिसार हरियाणा से पौड़ी जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची अइौर डात्र सनी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
बता दें कि जेपी पांडे रिटायर्ड भेल से सेवानिवृत्त थे और राज्य आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी। वह कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल समेत कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।