हरिद्वार। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सियासत गरमा गई है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। हरिद्वार में भी भगत सिंह चैक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने बंशीधर भगत के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि बंशीधर भगत के बयान से साफ हो जाता है कि बीजेपी के लोग महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं रखते है। उन्होंने बंशीधर भगत से माफी मांगने के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बंशीधर भगत के इस्तीफे की मांग भी की।
इस अवसर पर पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल ने कहा कि जिस तरह से बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है उसकी जितनी भी निंदा की जाय वो कम है। मातृशक्ति ने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी है और उसी प्रदेश में बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष महिलाओं का अपमान कर रहे है। उनकी मुख्यमंत्री से माँग है कि वो बंशीधर भगत को बर्खास्त करें।
पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने माफी माँगकर डैमेज कंट्रोल करने की कौशिक की है, हर नारी में माँ दुर्गा का रूप बसता है लेकिन बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष ने तो माँ दुर्गा के बारे में अपशब्द बोलकर उनका अपमान करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। आने वाले चुनाव में मातृशक्ति इस अहंकारी पार्टी की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि बंशीधर भगत, अपने घर में माँ, दादी को भी ऐसे ही बुढ़ि बोलते होंगे, उनमे संस्कार की कमी है। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा देने वाली सरकार को ये नारा ही बंद कर देना चाहिए। महिलाओ का अपमान करने वाले ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है , वो माँग करती है कि बंशीधर भगत को इंदिरा जी से माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री को उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। वही इस दौरान पूर्व विधायक अमरीश कुमार, महिला काँग्रेस की महानगर अध्यक्ष विमला पांडेय, काँग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश सचिव अंजू द्विवेदी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, सुनील कुमार समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।