हरिद्वार। टिहरी हाइड्रो डेवलोपमेन्ट कारपोरेशन को निजीकरण करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चंद्राचार्य चैक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अमहानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच रही है। वो दिन दूर नहीं जब भाजपा देश को ही बेच देगी। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है। कहा कि सरकार टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कारपोरेशन का निजीकरण का काम कर रही है। कांग्रेस प्रदेश सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी। कहा कि टिहरी परियोजना के लिए सरकार ने जमीन, मकान व दुकान आदि वहां के लोगों से राष्ट्र निर्माण में योगदान के नाम पर अधिकृत किये थे, न कि निजी कम्पनी के लिए। डॉ संजय पालीवाल ने कहाकि निजीकरण लाखों उन लाखों लोगों के साथ धोखा होगा, जो इस परियोजना के लिए बेघर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्र की धरोहरों को बेचने का काम कर रही है। कांग्रेस इसके विरोध में लगातार आंदोलन करती रहेगी। इस अवसर पर डॉ संजय पालीवाल, मुरली मनोहर , अशोक शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, विमला पांडे, सविता सिंह, राम विशाल देव, विभाष मिश्रा, अरशद ख्वाजा, शुभम अग्रवाल, दीपक टंडन, रवि बहादुर, नईम कुरैशी, सुनील कुमार, जेपी सिंह, दिनेश पुंडीर, नितिन तेश्वर, बीना कपूर, जफर अब्बासी, सुमित भाटिया, नावेज अंसारी, सद्दीक गाड़ा आदि शामिल थे।