देहरादून/हरिद्वार। नीट व नेट परीक्षा में पेपर लीक मामले में गड़बड़ियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने दून से हरिद्वार तक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को देहरादून के एस्ले हॉल चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने पेपर लीक मामलों को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार देश के पढ़े लिखे युवाओं के हितों पर कुठाराघात करने में लगी हुई है। देश और प्रदेश में लगातार पेपर लीक होते जा रहे हैं लेकिन सरकार का ऐसे नकल माफियाओ पर कोई अंकुश नहीं। पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी धांधली की जा रही हैं. नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक होना, उसके बाद दोबारा से नेट की परीक्षा का पेपर लीक होना बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, उन्होंने इसे पढ़े-लिखे युवाओं के साथ अन्याय बताया है।
वहीं हरिद्वार में भी कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया हरिद्वार में देवपुरा चौक पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि पिछले दिनों नीट और नेट के पेपर लीक हुए हैं. पूरे देश के छात्र करीब 24 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं. कहा कि सरकार निरंतर पेपर लीक सरकार बनकर रह गई है