रुड़की। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एएसडीएम रुड़की को सौंपते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानूनों को देश के किसानों पर जबरदस्ती लागू करके किसानों के स्वाभिमान को कुचलने का षड़यंत्रकारी प्रयास किया हैं, उक्त कानूनों को वापस कराने के लिए जब देश की राजधानी में किसान धरना देते हैं, तो उस धरने को भी कुचलने का प्रयास भाजपा सरकार करती हैं। किसानों पर मुकदमें दर्ज करती हैं, किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने का प्रयास होता हैं, जिसके विरूद्ध कांग्रेस सेवादल ने आज रुड़की सहित राज्यभर में गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दो घंटे का उपवास रखा। उन्होंने महामहिम से अनुरोध किया कि देश के किसानों पर थोपे गये तीनों काले काूननों को वापस कराने का आदेश केंद्र सरकार को जारी करें। साथ ही इस सम्बन्ध में एक प्रतिलिपि लालजी भाई देसाई राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, देवेन्द्र यादव प्रभारी उत्तराखण्ड को भी भेजी गई हैं। इस मौके पर राजबीर सिंह रोड़, जसबीर सिंह, शोभाराम, चौ. सुभाष नंबरदार, राजेश रस्तौगी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।