हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ राज्य भर में कांग्रेस सड़कों पर उतर आयी है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां भी दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर निशाने साधा।
रविवार को हुई लखीमपुर खीरी की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हरिद्वार में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद, ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी आदि नेताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने मौन प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी है। हल्द्वानी में भी कांग्रेस नेताओं ने गिरफतारी देकर लखीमपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। गिरफ्तार करने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर लक्सर में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया।अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर बालावाली तिराहे से मौन जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता कुशल पाल सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से यूपी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग की।