निकाय चुनाव के बीच पकड़ी गई शराब की खेप;किसको परोसने के लिए लाई जा रही थी,जांच में जुटी पुलिस

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों के चलते चैकिंग कर रही पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब किसके लिए लाई गई पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक नगर निकाय चुनावों के चलते पुलिस जगह जगह चैकिंग अभियान चला रही है। आज गुरुवार को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मुखवीर की सूचना पर उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नवीन सिंह नेगी,काo रोहित कुमार,काo मनोज डोभाल व काo अर्जुन चौहान ने एक आरोपी को पुराना खडहर नहर पटरी ज्वालापुर से 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है।

आखिर शराब की खेप कौन किसको देने लाया था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त शराब हरियाणा से कोई लेकर आया था जिसे यहां लाकर खडहरनुमा मकान में रखा गया था और उसे 500 रुपए देकर शराब की निगरानी पर बैठकर चले गए कहा कि इसकी डिलीवरी लेने वाले को बुलाकर ला रहे है,लेकिन इतने में ही पुलिस की रेड पड़ गई।

हरियाणा से शराब कौन लेकर आया, किस वाहन से यहां उतारी गई व शराब की खेप हरिद्वार में किसको सप्लाई होनी थी, इन सब सवालों का पुलिस जवाब तलाशने में लगी है। बहरहाल चंद रुपयों की लालच में शराब की निगरानी कर रहा आरोपी कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर ही पुलिस के हाथ लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *