बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। एलआईयू में तैनात सिपाही के अचानक गंगा में डूबने की खबर से पुलिस महकमें मेे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व जल पुलिस ने सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है,लेकिन अभी तक सिपाही का कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार एलआईयू में तैनात आरक्षी त्रेपन सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी के अचानक दुर्घटनावश ठोकर नंबर 10 कनखल में डूबने की खबर पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया,लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे।
त्रेपन सिंह नेगी 2006 बैच के सिपाही है व वर्तमान में हरिद्वार एलआईयू में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह मूल रूप से ग्राम व पोस्ट गांगरो, तहसील कालसी जनपद देहरादून के रहने वाले है। पुलिस घटना के कारण व सिपाही की तलाश में जुटी है,लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया। सुबह एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।