*दो शैक्षिक सत्र के 3047 छात्र-छात्राओं को मिलेगी उपाधि।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे।
बुधवार को प्रेस वार्ता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में सत्र 22-23 और 23-24 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) स्वर्ण पदक देकर सम्मानित करेंगे। जबकि दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 22-23 के 1582 और सत्र 23-24 के 1465 (कुल 3047) छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल के प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जो भी आवश्यकता होगी उसे विश्वविद्यालय द्वारा पूरी की जाएगी। समारोह में प्रदेश के उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले छात्र
रितेश कुमार तिवारी, अभिषेक सैनी, कु. वंदना मौर्या, सूरज तिवाड़ी, विनीता, हिमांशु मुण्डेेपी, शुभांगिनी तिवारी, सागर खेमरिया, परविन्दर सिंह, चन्द्र मोहन, ताजीम फात्मा, उपासना वर्मा, निधि, ब्रजेश जोशी, देवव्रत, हिमांशु, सन्नी, अमित जोशी, सुबोध बहुगुणा, अनुराग शर्मा, अतुल ध्यानी, कु. प्रतिज्ञा चौहान, भारत कुमार, पवन जोशी, निधि, शिफालीय अफरीन, नीतू तलवार, गुरमीत सैन, कु. स्वाति, मनीष शर्मा आदि छात्र छात्राओं के नाम शामिल है।