हरिद्वार। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है।
देश में टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने के लिए आज देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आज से टीका उत्सव शुरू करने का आगाज किया गया है, जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा। इस उत्सव का मकसद देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना हैं।
इसी क्रम में आज शिक्षाविद् एवं एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने अपनी पत्नी सुषम लता बत्रा के साथ टीका उत्सव के तहत ऋषिकुल में रेडक्रास सोसायटी, कुम्भ मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में पहुंच कर टीके की पहली डोज ली। डॉ. बत्रा ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा एवं रेडक्रास सोसायटी के डा. नरेश चैधरी के संयोजन में जनपद में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स कुम्भ मेला,वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगायी जा रही हैं।
सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।
डॉ बत्रा ने प्रशासन,स्वास्थय विभाग एवं रेडक्रास टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि वैक्सीन की जो सुविधा रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी की टीम द्वारा दी जा रही हैं वह सराहनीय है। वैक्सीन टीम में डा. सुबोध जोशी, डा. भावना, डा.अंजली, डा.अराधना, डा. वैशाली, डा. स्वपनिल, डा. मनीष, पूनम आदि अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।