हरिद्वार। जिले के लक्सर में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लक्सर के सुल्तानपुर गांव में पति-पत्नी में कोरोना की पुष्टि होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल दंपती को हरिद्वार के मेला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
बता दें कि पति-पत्नी 30 मई को दिल्ली से अपने गांव सुल्तानपुर आए थे। 1 जून को दोनों का मेडिकल टेस्ट हुआ था और सैंपल लिया गया था। दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। तभी से यह लोग घर में ही रह रहे थे। 17 जून को पति-पत्नी दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग टीम की मदद से पति-पत्नी को हरिद्वार मेला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया। पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है। दोनों के संपर्क में आए परिवार के सभी सदस्यों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। हालांकि सुल्तानपुर का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गांव में एक कोरोना संक्रमित पाया गया था। लक्सर क्षेत्र में अब तक 12 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 7 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। डॉक्टर दुष्यंत ने बताया कि पति और पत्नी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों को आइसोलेशन के लिए हरिद्वार भेजा गया है। संपर्क में आए सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सुल्तानपुर में दिल्ली से आए पति-पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसलिए इनके मोहल्ले को सील किया जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है ताकि यह लोग किसी के संपर्क में ना आएं।