हरिद्वार। जहां समूचा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है तो वही भारत मे ंइसके बढ़ते आकड़ों ने भी देश की चिंता बढ़ा दी है। इससे ये तो साफ है अगर समय रहते केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जनता द्वारा सही ढंग से नहीं किया तो स्थिति बद से बत्तर हो सकती है। ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार के छोटे-छोटे बच्चे भी ऐसे लोगों से अपील कर रहे हैं। जो इस महामारी के दौरान भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हरिद्वार के छोटे-छोटे बच्चे न केवल ऐसे लोगो को नसीहत दे रहे हैं बल्कि उन्हें बच्चों से भी सीख लेने की आवश्यकता है, जो कि इस छोटी उम्र में भी लोगो के लिये जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ये छोटे बच्चे अपने-अपने ढंग से लोगांे से अपील कर रहे हैं की इस कोरोना महामारी को हराने के लिये क्या क्या उपाय करने है तभी इससे बचा जा सकता है
बच्चों की अपील…
- सबसे पहले और सबसे जरूरी है कि आप जब भी बाहर जाते हैं तो मास्क का प्रयोग करें और अपने साथ एक सेनेटाइजर भी जरूर रखंे। अपने हाथ साबुन से बार-बार धोयें। और में कोरोना वॉरियर्स का भी धन्यवाद करना चाहती हू। पावनी सिंगला 8 डीपीएस.रानीपुर
- जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। अपने हाथों को साबुन से बार-बार अच्छी तरह से धोते रहे, और फेस मास्क का उपयोग करें, हम जब तक अपने घरों में रहेंगे तभी इस बीमारी से सुरक्षित रहेंगे। विआन शर्मा 8 डीपीएस रानीपुर
- सबसे पहले में कोरोना योद्धाओ का धन्यवाद करती हूं जो इस कठिन समय मे भी अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की सेवा में दिन रात लगे हैं। साथ ही मेरा कहना है हमें अपनी आंख, कान, नाक, को छूने से बचना चाहिये। मन्नत सिंगला डीपीएसरानीपुर
- सभी से अनुरोध है अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करंे, कोरोना से बचने के लिये हाथ धोना बहुत जरूरी है। इसी तरह मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है बिना मास्क पहने घरों से बाहर ना निकले,और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। गेशु चौहान अचीवर होम पब्लिक स्कूल