हरिद्वार। इस समय देश में कोरोना वायरस का खौफ व्याप्त है। सरकार और प्रशासन कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम व उफवाह न फैलाने के साथ बचाव की अपील कर रही है। बावजूद इसके अफवाह फैलाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते एक पत्रकार के खिलाफ कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में कोतवाली में शनिवार को मुकद्मा दर्ज किया गया है। भ्रामक खबर प्रकाशित करने के चलते नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 21 मार्च को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेला डॉ हनुमान दास ने तहरीर देकर बताया कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन कुछ अधिकारियों को अपने मोबाइल पर यूके तेज वेब पोर्टल पर एक खबर का लिंक प्राप्त हुआ। जिसमें वेब न्यूज पोर्टल के संचालक रजनीश सैनी नामक व्यक्ति द्वारा यह दावा किया गया कि गुरुवार की रात 1 बजे डोईवाला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जो कि संदिग्ध कोरोना मरीज है को प्रशासन द्वारा मेला स्थान हरिद्वार में भर्ती कराया गया।
खबर का संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो उक्त खबर झूठी पाई गई। वेब पोर्टल के संचालक रजनीश सैनी द्वारा इस प्रकार की अफवाह फैलाकर जनमानस में भय का माहौल बनाया। तहरीर पर पुलिस ने वेब पोर्टल के संपादक रजनीश सैनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।