दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/ संवददाता
उत्तराखण्ड के साथ ही हरिद्वार जिले में भी कुछ दिनों से निगेटिव आ रही कोरोना रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को फिर कोरोना के दो संक्रमित मिलने से लोगों में मायूषी छा गई। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार खाताखेड़ी गांव निवासी एक 31 वर्षीय युवक का पिछले कई माह से एम्स में ईलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों पूर्व वह एम्स से छुट्टी लेकर घर आया था। तभी चिकित्सकों ने उसकी गांव पहुंचने पर रिपोर्ट लेकर जांच के लिए भिजवा दी थी। शुक्रवार को जब उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया और आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को गांव से ले जाकर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही आस-पास के लोगों को भी होम क्वारंटाइन करते हुए गांव को सील करने की तैयारी शुरू कर दी। साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मरीज एम्स के बाद रुड़की के विनय विशाल व आरएमएच में उपचार के लिये आया था। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में टीम ने उक्त अस्पतालों में जांच के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।