हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हरिद्वार जनपद में 14 नए मामले सामने आये हैं। सभी मामले रूड़की क्षेत्र से है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1700 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 886 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिस प्रकार से हरिद्वार में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वह प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। हरिद्वार के हालात बेकाबू होने का बड़ा कारण आमजन द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन न करना है। अनलॉक 1 के दूसरे चरण में दी गयी छूट में लोग न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न हीं जरूरी दिशा निर्देशों का, जो की संक्रमण को फैलने में खासा मददगार साबित हो रहा है।