रूड़की में मिला कोरोना का पहला मरीज

Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

क्वारंदीन किए जमातियों पर पुलिस का पहरा
हरिद्वार।
रुड़की में जमात से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार जिले का यह पहला मरीज है। पीडि़त का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। रूड़की में इस नए मरीज के मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हो गयी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक 11 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात पर गया था। पीडि़त 31 मार्च को वापस लौटा तो उसमें कोरोना के लक्षण मिले। पीडि़त को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जहां से सेम्पल लेकर हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। शनिवार को सेम्पल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना से पॉजिटिव मिला यह हरिद्वार जिले का पहला व्यक्ति है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 16 मरीज पॉजिटिव थे इस मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में संख्या 17 हो गयी है। रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम का गांव में जमावड़ा लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीडि़त के परिवार को पहले ही स्वस्थ्य विभाग द्वारा होम कवारेंटिंन किया हुआ था।
उधर क्वारंटाइन किए गए जमातियों पर पुलिस ने पहरा बैठा दिया है। क्वारंटाइन सेंटरों के बाहर चौबीस घंटे पुलिस तैनात है। पुलिस क्वारंटाइन में रखे गए जमातियों पर नजर रखे हुए हैं। सबसे अधिक जमाती कलियर में रखे गए हैं।
विदित हो कि निजामुद्दीन दिल्ली की तबलीगी जमात में गए लोगों में कोरोना संक्रमण होने के बाद पुलिस ने जमातियों की तलाश की गयी। बाहर से आने वाले जमातियों के साथ ही जिले से गए जमातियों के बारे में जानकारी एकत्र की गई। कलियर के 27 होटल-गेस्ट हाउसों में 335 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया। शुक्रवार रात तक इनको अलग-अलग जगह से शिफ्ट किया गया। रुड़की में 31 जमाती क्वारंटाइन किए गए हैं। हर जमाती को अलग-अलग कमरे में एकांतवास में रखा गया है। काशीपुर में जमातियों के क्वारंटाइन से फरार होने की घटना के बाद पुलिस ने जमातियों पर सतर्कता बढ़ा दी है। जिन होटल-गेस्ट हाउसों में इन्हें क्वारंटाइन किया गया है उन पर पुलिस चौबीस घंटे पहरा दे रही है। जमातियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। अलग-अलग थाना कोतवालियों में एक प्लाटून से लेकर पीएसी तैनात की गई है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि काशीपुर की घटना के बाद और सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि आवश्यकता अनुसार कोतवाली, थाना क्षेत्रों को पीएसी उपलब्ध कराई गई है। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समाज की मदद आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *