गरीबों की मदद के नाम पर इकट्ठा कर रहे धन और अन्न
हरिद्वार। कोरोना संकट से जहां पूरा विश्व ग्रसित है। इससे निजात के लिए सभी कोशिश में लगे हुए हैं। आपदा के इस समय में लोग दिल खोलकर एक-दूसरे की मदद को भी अगे आ रहे हैं। कोई धन से, कोई अन्न से तो कोई अन्य साधनों से लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों की आड़ लेकर धन और अन्न एकत्रित करने में जुटे हुए हैं।
गरीबों की आड़ लेकर धन और अन्न एकत्रित करने वालों में कुछ कथित पत्रकार भी शामिल हैं। जो लोगों के पास जाकर गरीबों की मदद के नाम पर धन एकत्रित कर रहे हैं। आलम यह है कि जहां धन मिल जाता है वहां से यह धन ले रहे हैं और जहां धन की बजाय अन्न मिलता है वहां से यह अन्न भी नहीं छोड़ रहे हैं। अन्न लेने के बाद उसे बेचकर यह अपनी गरीबी दूर करने में लगे हुए हैं। मजेदार बात यह कि इनके द्वारा दान लेने के लिए रसीद बुक भी छपावायी हुई है। रसीद बुक होने के कारण लोग इनके बहकावे में आ जाते हैं और इन्हें मदद के नाम पर धन और अन्न मुहैय्या करा रहे हैं। ऐसे कथित फर्जी पत्रकार ऐसा घिनौना कृत्य कर जहां पूरी कौम को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं वहीं ये मानवता को भी शर्मसार कर रहे हैं। लोगों को चाहिए की गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए किसी भी प्रकार का दान वह प्रशासन के अधिकारियों को दें या फिर जरूरतमंदों को स्वंय जाकर दें। जिससे मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे लोगों से बचा जा सके और जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का सामान मिल सके।