हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर की औद्योगिक इकाई में कोरोना ने दस्तक दे दी है। कंपनी के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब से टेस्ट कराया था। जिसमंे 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि इनमें से अधिकांश कर्मचारी शहर व उससे सटे इलाकों में निवास करते हैं। कंपनी में मिले संक्रमितों में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके के लोधामंडी का 1, पाण्डेवाले का 1, जुर्स कंट्री 1 सहित शिवालिक नगर के 2, सुभाष नगर का 1, कनखल होली मौहल्ले 1, हरि आश्रय कॉलोनी 2, नूरपुर पंजनहेड़ी 1, जियापोता 2, आदर्श नगर रुड़की 1, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद 3, राज विहार राजा गार्डन 1, श्यामपुर ऋषिकेश 1, आनेकी हेतमपुर 1, त्रिलोक नगर जगजीतपुर का 1 मरीज शामिल हैं। हरिद्वार में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गयी है। सीएमओ डॉक्टर शंभू नाथ झा ने बताया कि फैक्ट्री से पूरा विवरण मनाया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नियंत्रण के लिए आपात बैठक बुलाई गई है।