बॉर्डर पर ही कराई जाए लोगों का कोरोना टेस्ट, होटल कारोबारी सीएम को सौंपेंगे समस्याओं को लेकर ज्ञापन

Business dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
होटल एंड बार एसोसिएशन रुड़की की एक बैठक का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। जिसमें होटल कारोबारियों ने अनलॉक-3 चरण के उपरांत सभी होटल, बैंकट हॉल व बार के व्यवसाय की हालत में सुधार हेतु गंभीरता से विचार विमर्श किया। इसके लिए सभी ने एक मांग पत्र भी तैयार किया, जिसे जल्द सीएम से मिलकर उन्हें सौंपा जाएगा। मांगपत्र में उन्होंने राज्य सीमा पर आवागमन हेतु आगंतुकों के रेजिस्ट्रेशन की बाधा को दूर कर एक प्राईमरी टेस्ट उपरांत कोविड-19 (72 घंटे पहले) संबंधित का टेस्ट वंही हो, अन्यथा चारधाम यात्रियों हेतु अनिवार्यता हो, व्यवसाय संबंधित टैक्स, सर्विसेज चार्ज की छूट वर्ष 2021 तक प्रदान की जाए, सम्बन्धित टैक्स, पॉल्युशन टैक्स, इलेक्ट्रिकल चार्ज, सर्विसेज चार्ज, वाटर व कॉमर्शियल टैक्स आदि राज्य के प्रवासी संबंधित व्यवसायियों से 80 प्रतिशत अपना जीवन यापन करते हैं, इनके वेतन व व्यवसाय को पूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए संबंधित व्यवसायियों हेतु वित्त पोषण, अनुदान, ऋण प्रदान करना, उद्योग व्यवसाय अनुरुप, श्रमिकों के अवागमन की व्यवस्था का प्रावधान करना, बार, मधुशाला कार्य, व्यवसाय की अनुमती, प्रदान करने की अनुमती सरकार दें। सभी होटल कारोबारियों ने राज्य सरकार से उपरोक्त बिंदुओ पर गहन चिंतन कर कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन करने की अपील की। बैठक में प्रणय प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार भारद्वाज, डॉ. गौरव चौधरी, सतीश कौशिक, कुणाल सचदेवा, कमल सेठी, अंकित चौधरी, दीपक चौधरी व प्रदीप सचदेवा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *