हरिद्वार। उत्तराखण्ड में रविवार को जहां देहरादून जनपद में दो नए मरीजों मंे कोविड-19 की पुष्अि हुई है। वहीं हरिद्वार से अच्छी खबर आई है। हरिद्वार से तीन मरीज कोरोना का इलाज करवाकर ठीक हुए हैं। इन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मेला अस्पताल में कोरोना से संक्रमित सात मरीजों को इलाज चल रहा था। इनमें से तीन मरीजों के ठीक हो जाने पर आज इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। छुट्टी के समय मेला चिकित्सालय के स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजों को विदा किया। छुट्टी होने के बाद भी यह मरीज 14 दिनों तक घर में क्वारटाइन रहेंगे। सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि आज हरिद्वार मेला हॉस्पिटल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ्य हुए तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर भेजा गया है। इनमें पहला मरीज पनियाला रूड़की निवासी जावेद है जो 20 मार्च को आईसोलेशन वार्ड में लाया गया था। 4 अप्रैल को इसका कोरोना पॉजिटिव आया था। दूसरा केस मुज्मबिल, जो ज्वालापुर के पावधोई का रहने वाला है और 27 मार्च हो आईसोलेशन में आया गया था। इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी। वहीं भगवानपुर निवासी सलिम खान की 2 रिपोर्ट नगेटिव आने के बाद ही छुट्टी दे दी गयी। कोरोना की जंग जीत घर जाते इस मरीजों को अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने ताली बजाकर विदा किया।