अनुसंधान का ठेका क्या सूट-बूट वालों काः रामदेव

Business Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

कोरानिल पर बाबा रामदेव ने दी सफाई
हरिद्वार।
कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा करने वाली कोरोनिल दवाई पर उठे विवाद पर बुधवार को पतंजलि योगपीठ में योगगुरु स्वामी रामदेव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी सफाई दी। बाबा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके खिलाफ मिथ्या प्रचार कर रहे हैं। कहाकि उन्होंने पूर्ण प्रक्रिया के तहत ही दवा का ट्रायल किया है। पतंजलि ने ट्रायल में होने वाली प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। बाबा ने कहा कि क्या रिसर्च करने का अधिकार सिर्फ सूट-टाई वाले डॉक्टरों को ही है। कोई बाबा या साधरण व्यक्ति यह काम नहीं कर सकता है।
बाबा रामदेव ने कोरोनिल की क्लीनिकल ट्रायल की पूरी प्रक्रिया के संबंध में बताया कि कोरोना के संदर्भ में रेंडमाइज्ड प्लेसिबो कंट्रोल डबल ट्रायल किया, उसमें तीन दिन में 69 फीसदी और सात दिन में 100 फीसदी केस नेगेटिव हो गए। इसका हमने डाटा आयुष मंत्रालय को दिया, जितने भी अप्रूवल लेने थे उसे डॉक्यूमेंट हमने मंत्रालय को दे दिए। कहा कि इस पूरे ट्रायल में देखा गया कि कोरानिल कोरोना संे संक्रमित मरीजों पर अच्छा प्रभाव दिखा रही है। बाबा ने कहाकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सबसे अधिक खतरा संक्रमण के व्यक्ति के फेफड़ों तक पहुुंच जाने पर होता है। एक बार फेफड़ों तक संक्रमण पहुंचने के बाद वह शरीर के जाकर अपने जैसे कई कीटाणु बनाता है। बाबा रामदेव ने कहाकि ट्रायल का वैज्ञानिक डाटा है और जिसे मंत्रालय को दिया गया है। इस रिसर्च को सार्वजनिक किया गया है।
बाबा रामदेव ने कहाकि क्लीनिकल ट्रायल के जो भी पैरामीटर्स हैं, उनके तहत हमने रिसर्च की है। अभी तक कोरोना के ऊपर क्लीनिकल ट्रायल हुआ है। 10 से ज्यादा बीमारियों पर हम ट्रायल कर रहे हैं और उसमें तीन लेवल पार कर चुके हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि के सहयोग को सराहा है, लेकिन एक वर्ग को इससे काफी अधिक चिंता हुई है। यह ऐसा वर्ग है जो यह नहीं चाहता की एक बाबा भी ऐसा कार्य करे। इस दौरान पंतजलि योगपीठ केे सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *