रुड़की/संवाददाता
कृष्णानगर में सड़क मार्ग ओर पार्क के निर्माण कार्य के उद्घाटन के बाद से ही यहां विवादों ने तूल पकड़ लिया है। पहले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने हंगामा किया था, इसके बाद लंढौरा चैयरमैन ने इस भूमि पर अपना मालिकाना हक जताया, इसके बाद आप पार्टी ने सभी बयानों को खंडित करते हुए इस भूमि को नलकूप खंड की बताया। आज गंगनहर कोतवाली पहुंचकर कृष्णानगर के पार्षद प्रतिनिधि ने क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर पुलिस को तहरीर देकर लंढौरा के चेयरमैन मोहम्मद शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि फर्जी बैनामा के आधार पर मोहम्मद शहजाद गुंडों के साथ पाकर निर्माण कार्य रुकवा कर गए। इसके साथ ही पार्षद प्रतिनिधि पर भी झूठे आरोप लंढौरा चेयरमैन द्वारा लगाए।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में एसएसआई देवराज शर्मा को दी तहरीर में पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने बताया कि मोहल्ला राजेंद्र नगर व कृष्णा नगर के बीच नलकूप विभाग द्वारा 55 साल पहले सरकारी ट्यूबवेल के लिए भूमि अधिग्रहण की गई थी और इसके आसपास घनी आबादी विकसित हो जाने के कारण टूयूबवेल उपयोग में नहीं आया, जिसमें अड़ोस पड़ोस के लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस सार्वजनिक भूमि को जनहित में उपयोग के लिए पार्क निर्माण का प्रस्ताव किया गया और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां पार्क बनाने की घोषणा की गई थी। टेंडर होने के बाद पार्क निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
तहरीर में बताया कि 10 नवंबर को करीब 2:00 बजे लंढौरा चेयरमैन शहजाद सात आठ अज्ञात गुंडों को साथ लेकर निर्माण स्थल पर आए और उन्होंने मजदूरों को धमकाते हुए गाली गलौज कर पार्क के निर्माण कार्य को बन्द कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त भूमि का फर्जी बैनामा दिखाकर लंढौरा चेयरमैन उस पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप के ऊपर झूठी शिकायत करके नाजायज दबाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान मौजूद झबरेड़ा विधायक की पत्नी वैजयंतीमाला ने कहा तहरीर के आधार पर लंढौरा चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गुंडागर्दी के आधार पर सरकारी संपत्ति को अपना बनाने का प्रयास करेगा। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद सतीश शर्मा ने कहा कि लंढौरा चेयरमैन हथियारों के बल पर अगर लोगों को धमका कर कार्य रुकवा कर गए, यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी का एक एक व्यक्ति इसका जवाब जरूर देगा।