हरिद्वार। वार्ड 17 से भाजपा पार्षद की पुत्रवधू द्वारा दो दिन पूर्व अपने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस वार्ता की गई। जिसके बाद आज ससुराल पक्ष ने भी एक प्रेस वार्ता की। जिसमे उन्होंने पुत्रवधू द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच का विवाद में जांच कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
वार्ड 17 की पार्षद विमला देवी व उनके पति पूर्व पार्षद रामेश्वर दयाल शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी पुत्रवधू ने जो भी आरोप उनके पुत्र सहित समस्त परिवार पर लगाए है वह सब निराधार है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधू अपनी बहन की शादी की बात कह कर अपने मायके चली गई। आरोप है कि जाते जाते वह घर से जेवर,कपड़े व अन्य सामान भी साथ ले गई। बताया कि एक दिन जब मेरा पुत्र शिवम (उसका पति) उसके मायके के पास से गुजर रहा था तो उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने अपनी पुत्रवधू द्वारा जबरन गर्भपात के आरोप पर कहा कि यह पूरी तरह गलत है इसकी जांच करा ली जाए अगर यह सत्य है तो उन्हें जेल भेज दिया जाए। पूरे प्रकरण में पूर्व पार्षद की ओर से निष्पक्ष जांच की मांग की गई और कहा गया कि यदि मेरे व मेरे परिवार पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए तो हम कोई भी सजा भुगतने को तैयार है।
बता दे कि वार्ड नं. 17 की पार्षद श्रीमति विमला की पुत्रवधू चांदनी ने अपने ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली मेे शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में जांच भी सम्बन्धित थाना द्वारा की जा रही है। इसी बीच पार्षद पुत्रवधू चांदनी ने पुलिस व प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल से जुड़ेे होने के कारण ससुराल पक्ष के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने ना करने का आरोप लगते हुए बीते मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की थी।