नशे के भंवर में फंसे युवाओं को हरिद्वार पुलिस ने दिखाई नई दिशा

Haridwar

*पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर बढ़ाया हौंसला।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। नशे के भंवर में फंस चुके युवाओं को जिंदगी की एक नई दिशा देने का हरिद्वार पुलिस की ओर से प्रयास किया गया। पुलिस के इस काम में टीसीआई फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी टीम का भी सहयोग मिला।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की पहल पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में नशे से जूझ रहे युवाओं के लिए काउंसलिंग कैंप लगाया गया। जिसमें अनुभवी काउंसलरों व डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें नशे से दूर रहने व खेलकूद, व्यायाम व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह जीवन की मुख्य धारा से जुड़ सके। कैंप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि कैसे नशा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है जिससे परिवार, समाज व करियर पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं।

टीसीआइ फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया। इस दौरान नशा ग्रसित युवाओं में पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट देकर सराहा गया। कार्यशाला में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर भी लगाया गया जिनके द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरण किए गए।

कैंप के अंत में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं व मनोवैज्ञानिक टीम द्वारा एसएसपी की इस पहल को युवाओं में नशे की लत से मुक्ति दिलाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक राजीव रंजन, हेमंत खड़कवाल, फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी की टीम व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *