कुंभ को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कुंभ मेले के लिए की जा रही व्यवस्थाएं और कार्य करीब-करीब अंतिम चरण में हैं। भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए एसओपी भी जारी कर दी है। चूंकि अभी कोरोना काल है तो राज्य सरकार ने महाकुंभ के मद्देनजर केंद्र से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन की मांग की है।
बता दें कि, देशभर में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को अभी तक 2 लाख 5 हजार 500 वैक्सीन के डोज दिए हैं। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। महाकुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए राज्य सरकार 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन की मांग करने जा रही है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत केंद्र सरकार से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन के डोज की मांग कर रहे हैं। ये वैक्सीन कुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों को लगायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि कुंभ में जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और जो फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं, उनको टीका लग जाएगा। लेकिन इसके अतिरिक्त कांट्रैक्टर और लोकल दुकानदारों समेत अन्य लोग भी हैं जो जनसंपर्क में आते हैं उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 2 लाख वैक्सीन की मांग की गई है।