*कर्ज के चलते कई दिनों से लापता है फैक्ट्री मालिक।
हरिद्वार। कर्ज के चलते लापता हुए जूता फैक्ट्री के मालिक के घर लेनदारी को लेकर बीती रात कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आरोप है कि रात में फैक्ट्री मालिक की पत्नी फैक्ट्री का जनरेटर किसी को बेच रही थी, जिसके चलते कर्जदारों में रोष था।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के गुघाल रोड क्षेत्र के तपोवन नगर में रिलैक्सो कंपनी के जूते का अपर बनाने की फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के मालिक पर बैंक के कर्ज के साथ साथ अन्य लोगों की भी देनदारी थी। जिसके चलते फैक्ट्री मालिक काफी दिनों से लापता हैं जिसकी गुमशुदगी थाना ज्वालापुर में दर्ज है।
बताया ये भी जा रहा है कि कर्ज के चलते मुसीबत मेे आए परिवार का कुछ कर्ज उतारने की खातिर बीती रात फैक्ट्री मालिक की पत्नी फैक्ट्री का जनरेटर किसी को बेच रही थी। इसकी भनक कर्जदारों को लगते ही वहा कुछ लोग जिनमे फैक्ट्री के कुछ वर्कर्स भी बताए जा रहे हैं, पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना किसी ने ज्वालापुर पुलिस को दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रात में तो किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन आज शुक्रवार को फिर से कुछ लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। मामला लेनदारी से जुड़ा है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला लेनदेन से जुड़ा है। कुछ लोग फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे। उनकी ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।