अफगान क्रिकेट बोर्ड द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर को होम ग्राउंड से हटाने के बाद से स्टेडियम वीराना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। क्योंकि अब स्टेडियम में मैच करने की फीस बढ़ा दी गई है। ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने स्टेडियम की फीस बढ़ाने के बाद अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। दरअसल, पिछले महीने हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच करने को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने स्टेडियम को 40 हजार रुपये प्रति मैच का भुगतान किया था। लेकिन स्टेडियम की फीस लगभग दोगुनी बढ़ाने के बाद सीएयू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अंडर-23 के मैच स्टेडियम में नहीं कराने का फैसला लिया है। यही नहीं अगर तय फीस पर स्टेडियम प्रबंधक नहीं मानता है तो अंडर-23 वन डे ट्रॉफी के बाद अन्य टूर्नामेंटों की मेजबानी भी छीनी जा सकती है। हालांकि वर्तमान समय मे अंडर-23 के टूर्नामेंट अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम, कसिगा क्रिकेट ग्राउंड और तनुष क्रिकेट एकेडमी में कराये जा रहे हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के फीस का मामला हल नहीं होता है तो बीसीसीआई की होने वाली रणजी भी स्टेडियम से छीन ली जाएगी, ऐसे में रणजी जैसे बड़े मुकाबले कसिगा और अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में कराए जाएंगे।