हरिद्वार ए ने छह विकेट से जीता उद्घाटन मैच
हरिद्वार। एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के सौजन्य से वरिष्ठ अधिवक्ता एनके पालीवाल की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन मैच में हरिद्वार ए टीम ने रुड़की किंग्स इलेवन को छह विकेट से हराया।
एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि उत्तराखंड रक्षा अभियान संस्थापक स्वामी दर्शानंद भारती, मेयर अनीता शर्मा, नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके सिंह, पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस दौरान सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया। एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को खेले गए प्रथम मैच हरिद्वार ए और रुड़की किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। रुड़की किंग्स इलेवन के कप्तान सुधीर तोमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बीस ओवर के मैच में रुड़की किंग्स इलेवन ने सारे विकेट गवाकर 112 रन का स्कोर किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार ए टीम के कप्तान प्रवीण कुमार अग्रवाल की अगुवाई में छह विकेट शेष रहते 12 ओवर में मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हरिद्वार ए टीम के बल्लेबाज मृत्युजंय शर्मा 58 रन को घोषित किया गया। मैच कमेंटरी पूर्व सचिव जिला बार संघ कुलवंत सिंह चैहान ने की
सोमवार का प्रथम पारी सुबह नौ बजे रुड़की केदार बनाम विकास नगर ए के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरी पारी को मैच दोपहर एक बजे टैक्स बार हरिद्वार व देहरादून डी के मध्य खेला जाएगा। विजेता व उपविजेता के टीम के खिलाड़ियों को वरिष्ठ वकील व पूर्व चेयरमैन जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने पुरस्कार दिया।
उद्घाटन समारोह में एसके भामा, संजीव सिरोही, जिला बार संघ हरिद्वार अध्यक्ष नमित शर्मा व सचिव हिमांशु सैन, वरुण बालियान प्रवक्ता युवा कांग्रेस, संजीव चैधरी, सुशील कुमार प्रधान जमालपुर, भूपेंद्र चैहान, जगदीप शर्मा, मोतीलाल कौशल, दिविक चैहान, जितेंद्र ठाकुर, अतुल शर्मा, निवेश चैधरी, संजय चैहान, जिगर श्रीवास्तव व नितिन चैहान मौजूद रहे।