*उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड में कई मुकदमें दर्ज।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गौतस्करी सहित कई मामलों में लिप्त 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। बदमाश के पांव में गोली लगी, जिसे घायलावस्था में ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डाडा जलालपुर के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे एक बदमाश को रुकने का इशारा किया,लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस टीम ने भी बदमाश का पीछा करते हुए उस पर जवाबी फायरिंग की जिसमे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसको इलाज के लिए पहले रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है। मौके से पुलिस ने मोटरसाईकिल, तमंचा व खोखा बरामद किया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार के रूप में की गई। 10 हजार का इनामी बदमाश लौटा पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड में गौकशी व चोरी जैसे कई मुकदमें दर्ज है।