*साईबर फ्रॉड से बचने के दिए टिप्स।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। एएसपी मेहरा के नेतृत्व में साईबर सेल की एक टीम सिडकुल स्थित किर्बी कम्पनी पहुंची। जहा टीम ने कमर्चारियों को साईबर फ्रॉड से बचने के कई तरीके सुझाए।
दिन प्रतिदिन बढ़ती साईबर क्राइम की घटनाओं को लेकर हरिद्वार पुलिस जगह जगह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में साईबर सेल प्रभारी गोविन्द कुमार व उनकी टीम बुधवार को किर्बी कम्पनी पहुंची। जहा कम्पनी के कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में जागरुक किया गया।
साईबर टीम द्वारा कर्मचारियों को उनके वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर होने वाली ठगी एवं पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया गया।
इस दौरान राजेश कुमार, रजत कपूर, सुरेश अरोडा, लवी गुप्ता, विनीता पुण्डीर, सलभ गुप्ता, पदम, अभिनव पंवार, राहुल दत्त शर्मा, नूर मोहम्मद एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।